बिलासपुर: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. बिलासपुर जिले में भी अब लगातार नशे की खेप व नशा बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात सदर थाना की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. सदर थाना बिलासपुर के नजदीक लगाए गए नाके पर पुलिस ने यह सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली है.
कुल्लू के दो युवकों से चरस बरामद
डीएसपी हेडक्वाटर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था. इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही जीप को चेकिंग के लिए रोका गया. जिसके बाद गाड़ी में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने मौके पर संदिग्धता के आधार पर युवकों को पकड़ लिया. ऐसे में जब जीप की चेकिंग की गई तो कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग में एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.