बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का लगातार कहर जारी है. प्रदेशभर से लगातार लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घ्याल के गांव टेपरा का है. जहां पर काम कर रहे 4 प्रवासी मजदूर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इन में से एक प्रवासी महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं, घायलों को एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. फिलहाल नम्होल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डंगे का निर्माण कार्य कर रहे थे मजदूर:दरअसल, इस भूस्खलन की चपेट में तीन अन्य प्रवासी मजदूर भी आए हैं. जिसमें दो महिला और एक पुरुष मजदूर शामिल है. बताया जा रहा है कि टेपरा गांव में प्रवासी मजदूर डंगे का निर्माण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक ही भूस्खलन हो गया. जिसके चलते इस हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है.