हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल हिंसा: कातिलाना हमलों के खिलाफ बिलासपुर सदर भाजपा ने खोला मोर्चा, की ये मांग

बिलासपुर में बुधवार को भाजपा ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक के पास सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त रोहित जम्वाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया.

MLA Subhash Thakur, विधायक सुभाष ठाकुर
फोटो.

By

Published : May 5, 2021, 7:10 PM IST

बिलासपुर: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे कातिलाना हमलों के खिलाफ बिलासपुर सदर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है.

बुधवार को भाजपा ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक के पास सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त रोहित जम्वाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया.

'भाजपा के 140 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है'

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि सत्ता के नशे में मदहोश होकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर कातिलाना हमले कर रहे हैं. अभी तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के 140 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है.

वीडियो.

सब ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है

लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हो रहा है. यह सब तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है. ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है. साथ ही पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था का जिम्मा सुरक्षा बलों को सौंपा जाए ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details