बिलासपुरःकांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने एनटीपीसी कोल डैम से विस्थापित एवं प्रभावित हुए लोगों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बंबर ठाकुर ने कहा है कि तय समझौते के तहत 100 यूनिट बिजली फ्री नहीं दी जा रही है. यही नहीं, कुल लाभ का एक फीसदी भी नहीं दिया जा रहा. इससे विस्थापित एवं प्रभावित खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं.
जिला कांग्रेस ने इस मसले पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए जिला प्रशासन को 16 अगस्त तक भुगतान के लिए अल्टीमेटम दिया है और साथ ही चेताया भी है कि यदि इस अवधि तक भुगतान न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
बंबर ठाकुर ने बताया कि कोल डैम विथापितों व प्रभावितों को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुल लाभ का एक प्रतिशत हिस्सा अभी तक नहीं दिया जा रहा है, जबकि वर्ष 2017 से 480 करोड़ रुपये की बिजली एनटीपीसी तैयार करके बेच रही है. इसके एक प्रतिशत हिस्से की प्रथम किश्त उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर के पास पहुंच भी गई है, जिसे विस्थापितों एवं प्रभावितों को नहीं दिया जा रहा है.