बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली मार्ग बंद होने के चलते स्वारघाट में फंसी एचआरटीसी बस में एक ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से मृतका को बल्लियां स्थान पर दफना दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यूपी निवासी परमेरी अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ जिला मंडी मेहनत मजदूरी के लिए जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उसकी ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई. गरीब होने के कारण उक्त परिवार के पास किराए और खाने के लिए एक पैसा भी नहीं बचा था. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बच्ची के परिवरा को 3500 रुपये आर्थिक सहायता दी है.