हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी अफवाह और नशा निवारण पर DSP की अपील, जागरूकता शिविर में साझा की अहम जानकारी - धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पुलिस के द्वारा नशा निवारण और बच्चा चोरी की अफवाह से बचने के लिए श्री नैना देवी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर में डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने स्थानीय दुकानदारों, गाड़ी चालकों, नशा निवारण समिति के सदस्यों और स्थानीय लोंगो के साथ बैठक की.

बैठक की अध्यक्षता करते डीएसपी बिलासपुर.

By

Published : Aug 27, 2019, 4:56 AM IST

बिलासपुर: जागरूकता शिविर में डीएसपी ने बताया कि आजकल नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है और जिला बिलासपुर पुलिस ने पूरी तरह से इस पर शिकंजा कसा है. उन्होंने बताया कि इस साल 80 से ज्यादा मामले नशे के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इसके अलावा बच्चा चोरी की अफवाहों पर विश्वास न करने का आह्वान भी किया. उन्होंने जनता से गाड़ी चलाते समय नियमों की पालना करने की भी अपील की.

पढ़ें:छात्रवृति घोटाला: CBI जांच के बावजूद मनमानी कर रहे शिक्षण संस्थान, छात्रों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता

बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है उसके बारे में पुलिस को सूचित करें. पुलिस इसपर व्यापक कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार नहीं होना चाहिए और अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details