घुमारवीं :इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया. भर्ती रैली में घुमारवीं व झंडूता तहसील के पंजीकृत 2005 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 194 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है. सेना भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि 18 मार्च को बिलासपुर व हमीरपुर जिला से सोल्जर जीडी भर्ती में 2749 पंजीकृत अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट होगा.
युवा दिखाएंगे अपना दम
सेना भर्ती रैली के लिए कुल 35225 युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. वीरवार को इंदिरा स्टेडियम में हमीरपुर जिला के युवा दमखम दिखाएंगे. उधर डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइंस के तहत भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 के तहत तय किए गए नियम अभ्यर्थियों और सैन्य अधिकारियों पर बराबर लागू होंगे.
ये भी पढ़े:-चंबा कॉलेज के छात्रों ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा, मुफ्त में देते हैं कॉपी-किताबें