हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टैक्स राहत से भारत में बढ़ेगा निवेश, पनपेंगे रोजगार के साधनः अनुराग ठाकुर - अनुराग ठाकुर ने कहा कि

बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि उद्योगों को कर्ज स्लैब में राहत देने से कम होगी बेरोजगारी. एचपीसीए मामले में कहा कि किसी के कोर्ट जाने से फर्क नहीं पड़ता है, प्रदेश में क्रिकेट की गाड़ी अच्छी रफ्तार से दौड़ रही है.

anurag thakur in bilaspur with etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 8:32 PM IST

बिलासपुरः जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जो निर्णय पिछले 20 सालों से कांग्रेस सरकार नहीं ले पाई थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया है.

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को कर्ज स्लैब में राहत देने के लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच के परिणाम निकट भविष्य में सफलतम साबित होंगे. टैक्स में राहत देने से भारत में निवेश के अवसर बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में जितना कर पहले लगता था अब उससे आधा ही कर लगेगा. इससे नए उद्योगपतियों का उत्साह बढ़ेगा और देश में निवेश भी बढ़ेगा.

वीडियो.

एचपीसीए के चुनावों के मद्देनजर अभी हाल ही में दायर की गई याचिका पर अनुराग ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि क्रिकेट की गाड़ी प्रदेश में गति पकड़ चुकी है और अगर कोर्ट में कोई जाता है तो जाने दो, ऐसी छोटी-मोटी हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details