बिलासपुर:ग्राम पंचायत बैहना जटटा के बेरी दडोला गांव की बेटी अंशु चंदेल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.इस सफलता पर अंशु चंदेल ने कहा कि मन में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कभी समय का इंतजार मत करो और अपनी मंजिल की ओर ध्यान देना शुरू कर दो. उन्होंने इससे पहले दो बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी.
टारगेट के लिए करना चाहिए कड़ी मेहनत:अंशु चंदेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व परिवार को दिया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर चलना चाहिए और लक्ष्य पूरा करने को लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए.उनके पिता कुलदीप चंदेल अग्निशमन विभाग बद्दी में कार्यरत है और मां राजकुमारी गृहिणी है.
यहां से शिक्षा हासिल की अंशु ने:अंशु चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा आठवीं कक्षा तक आदर्श पब्लिक स्कूल बैहना जटटा से हुई. उसके बाद कक्षा दसवीं तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर औहर में प्राप्त की, जबकि उन्होंने दस जमा दो की शिक्षा मिर्नवा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से प्राप्त की है. इसके बाद आगामी पढ़ाई के लिए आरकेएमवी शिमला से बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की. अंशु चंदेल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से बीएड और एमएससी रसायन विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल की है. अंशु चंदेल की इस कामयाबी के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, गांव के लोग पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करने पर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :HAS RESULTS 2023: ससुराल और मायके में मिला एक जैसा प्यार, शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार