श्री नैना देवी के पास पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज - हरियाणा
बिलासपुर जिले के विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. श्रद्धालुओं से भरा हुआ टेंपो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया. जिसमें सवार लगभग 20 श्रद्धालु घायल हो गए हैं
बिलासपुर: जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के पास मंडयाली में श्रद्धालुओं से भरा हुआ टेंपो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया. जिसमें सवार करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा से आए श्रद्धालु शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दर्शन करके वापस जा रहे थे और नीचे उतराई के दौरान अचानक टेंपो नियंत्रण से बाहर हो गया.