बिलासपुर:जिला बिलासपुर में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये पुलिसकर्मी स्वारघाट पुलिस विभाग में कार्यरत है. पुलिसकर्मी को आयुर्वेदिक शिवा कॉलेज चांदपुर में शिफ्ट कर दिया गया है.
सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि अभी तक 69 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि 1 और पॉजिटिव केस जिला में बाहर से आया हैं. 50 लोग अभी तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 20 का इलाज चल रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवान को आयुर्वेदिक शिवा कॉलेज चांदपुर में शिफ्ट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि अभी तक लोग बाहरी राज्यों से अपने घरों को आ रहे हैं. सभी की बॉर्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है. साथ ही रेड जोन से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इन लोगों का 5 से 7 दिनों के अंदर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.