बिलासपुर: प्रदेश में मौसम के तेवर बदलते ही क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि और अंधड़ से किसानों की गेहूं, सरसों, जौ के साथ बागवानों के बगीचों में सेब, मौसमी नींबू व आम के पौधों पर आ रहे फूल झड़ने से नुकसान हो गया है. ओलावृष्टि से खेतों में पक चुकी रवी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. कुछ किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है, उनके खेतों में पानी भर गया है और खड़ी फसल ओलों से खेतों में झड़ गई है.
किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गंदम की फसल को खासा नुकसान हुआ है. इस बार पहले पीला रतुआ और अब ओलावृष्टि से उनहें 50 फीसदी नुकसान हुआ है. अंधड़ से बागवानों को भी भारी नुकसान हो गया है.