हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पनौल में 35 महिलाओं ने सीखा दुग्ध उत्पादन व केंचुआ खाद बनाने के गुर, प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाणपत्र - earthworm manure in bilaspur

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से विकास खंड घुमारवीं तहत पनौल पंचायत में दुधारू पशुपालन व केंचुआ खाद बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान अमरपुर व पनौल पंचायत की 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण की समाप्ति पर अमरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीनानाथ ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिए.

Training given for milk production and earthworm manure in bilaspur
फोटो

By

Published : Mar 12, 2021, 9:12 PM IST

बिलासपुरःयूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से विकास खंड घुमारवीं तहत पनौल पंचायत में दुधारू पशुपालन व केंचुआ खाद बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण विशेषज्ञ देवी राम ने और इसका मूल्यांकन व समीक्षा रवींद्र शर्मा ने की. इस दौरान अमरपुर व पनौल पंचायत की 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण की समाप्ति पर अमरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीनानाथ ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिए.

इस अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं को मेहनत व लगन से काम करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में बहुत से लोग दुधारू पशु पालन व केंचुआ खाद उत्पादन से जुड़े हैं और अपनी आजीविका अर्जित कर रहे हैं.

प्रदेश निदेशक एमएल शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रदेश निदेशक एमएल शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है. इनमें ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक व मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि लोग अपना खुद का कारोबार स्थापित कर एक सफल उद्यमी बन सकें.

यूको आरसेटी बिलासपुर के निदेशक मंगत राम भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा शीघ्र ही घुमारवीं विकास खंड में एसएचजी की महिलाओं को मोटर ड्राइविग का 30 दिवसीय और धार टटोह में रेशम कीट पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details