बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नशे का काला कारोबार लगातार पैर पसारता जा रहा है. पुलिस ने बिलासपुर के पास नौणी में तीन युवकों से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद किए गए चिट्टे की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा है.
बिलासपुर में लाखों की हेरोइन के साथ गिरफ्तार 3 तस्कर, अब तक 39 केस दर्ज - पुलिस सुरक्षा शाखा
जिला पुलिस ने इस साल नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं. नशा तस्करों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अभियान को और तेज कर दिया है.
बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने देर रात नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर नौणी के पास नाका लगाया हुआ था. पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने नाके के दौरान एक कार (संख्या एचपी 01, 4615) को जांच के लिए रोका. कार में सवार तीन व्यक्तियों से तलाशी के दौरान 101.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस साल पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं. चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजगई के रहने वाले दिलीप कुमार, रामपाल और अर्की के रनोह खालसा के रहने वाले चमन लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने बहरहाल तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.