हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादी से लौट रहा था फोटोग्राफर, सुबह खेतों में पड़ा था लहूलुहान - हिमाचल

ऊना: हरोली के भदसाली में एक युवक घायल अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ मिला. युवक को घायल अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 11, 2019, 6:15 AM IST

ऊना: हरोली के भदसाली में एक युवक घायल अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ मिला. युवक को घायल अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.


बताया जा रहा है कि पेशे से फोटोग्राफर 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार शनिवार रात को सलोह की ओर से शादी समारोह से बाइक पर लौट रहा था. रात को लौटते समय भदसाली-पंजावर मोड़ के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैरापिट से जा टकराई. राकेश साथ लगते खेत में जा गिरा. खेत में गिरे युवक को रात भर किसी ने नहीं देखा. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में लहुलूहान हालत में पड़े राकेश को देखा और 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. गंभीर हालत में राकेश को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों के अनुसार राकेश कुमार काफी समय से फोटोग्राफी का काम करता था. लगभग डेढ़-दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. राकेश की छह माह की बेटी भी है. डीएसपी हरोली कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details