हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में दर्दनाक हादसा, बाइक और टैंपो की टक्कर में एक युवक की मौत - एक युवक की मौत

हरोली थाने के तहत आने वाले बाथू मुख्य मार्ग पर पेश आया हादसा. पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला था मृतक. टैंपो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

हादसे में छतिग्रस्त बाइक.

By

Published : May 7, 2019, 10:46 PM IST

ऊना: हरोली, बाथू मुख्य मार्ग पर एक टैंपो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रमन कुमार पुत्र तेजराम निवासी गढ़शंकर (पंजाब) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. साथ ही, टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा का किशन कपूर पर तंज, जो विधानसभा में काम नहीं कर पाया वो लोकसभा में क्या करेगा

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर रमन कुमार निवासी पंजाब बाइक (PB-B 6940) पर सवार होकर झुंगिया पंजाब की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाथू की ओर से आ रहे टैंपो के साथ बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पुल से नीचे जा गिरी. घटना में बाइक सवार युवक ने मौके पर दी दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पोस्टल बैलेट से भेजा वोट, बचाया सरकारी खर्च और समय

हरोली पुलिस थाना से ट्रैफिक प्रभारी मनोहर लाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details