ऊना:उपमंडल हरोली की ग्राम पंचायत लोअर भदसाली के वार्ड नंबर-एक में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को कंटेनमेट जोन घोषित करने के आदेश दिए गए हैं. ये जानकारी डीसी संदीप कुमार ने दी.
उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत लोअर भदसाली के वार्ड नंबर एक के थोलियां क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि वार्ड नंबर-1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ये आदेश 10 जुलाई से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे.
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर छह में रविन्दर शर्मा, सुनील दत्त और रामस्वरूप के घर को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश दिए गए हैं. जिससे यहां पर 11 जुलाई से प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.