ऊना: जिला मुख्यालय पर स्थित दुकानदारों की शुरू हुई कोविड सैंपलिंग के बीच व्यापार मंडल ने सैंपलिंग के स्थान पर व्यापारियों के लिए टीकाकरण के विशेष कैंप लगाने की मांग उठाई है.
व्यापार मंडल ऊना शहरी इकाई के अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने कहा कि कोरोना का रोकने के लिए सैंपलिंग कोई स्थाई हल नहीं है, लेकिन अगर सरकार व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष कैंप लगाती हैं, तो सभी व्यापारी टीकाकरण भी करवा पाएंगे और कोरोना पर रोक भी लगेगी.
23 दुकानदारों सैंपल नेगेटिव
जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद ऊना शहर में दुकानदारों और व्यापारियों के कोविड जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पहले दिन हुए सभी 23 दुकानदारों के सैंपल आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव पाए गए है. सैंपलिंग को लेकर पहले ही प्रशासन और व्यापार मंडल ने मना कर लिया था, लेकिन उसके बाद व्यापारियों ने स्वेच्छा से कोविड जांच करवानी शुरू कर दी थी.
व्यापारियों ने वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग
मोती कपिला ने कहा कि अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए बहुत भीड़ होती है. ऐसे में दुकानदारों का दुकानें छोड़कर ज्यादा देर तक लाइनों में लगना संभव नहीं है. इसलिए अगर सरकार दुकानदारों के लिए विशेष कैम्प लगाती है, तो सभी व्यापारी टीकाकरण करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले भी सरकार और प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करते आये हैं. इसलिए सरकार व्यापारियों की इस मांग पर उचित कदम उठाये.
पढ़ें:नगर निगम चुनाव: सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम, बस एक बार मदद कर दीजिए