ऊना: जिला ऊना के अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू में क्रशर की डंपिंग साइट (crusher dumping site in Bathu) पर निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. दोनों मृतक मजदूर सगे भाई (Two real brothers of UP resident died in una) हैं, जिनकी पहचान 25 वर्षीय मुबारिक और 24 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के रोगला गांव के रहने वाले थे. दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूर बुधवार को ही काम के सिलसिले में यूपी और हरियाणा से बाथू पहुंचे थे. बाथू स्थित एक क्रशर की डपिंग साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था. वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई. हादसे के दौरान यूपी के सहारनपुर निवासी मुजम्मिल, मुबारक और हरियाणा के यमुनानगर निवासी इरशाद मलबे में दब गए.