फॉरेस्ट फायर सीजन: हिमाचल में वनों की आग के दो हजार से अधिक मामले, 6.31 करोड़ की संपदा नष्ट
इस फायर सीजन में भी वनों की आग ने हिमाचल को गहरे जख्म दिए हैं. मानसून से पहले फॉरेस्ट फायर सीजन में इस बार भी आग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया. इंद्र देव की मेहरबानी से बेशक बीच-बीच में वनों की भयावह आग पर बारिश से मरहम लगा, लेकिन सरकारी अमले के प्रयास आग बुझाने खास कामयाब नहीं हुए. इस साल हिमाचल में वनों की आग (forest fire in himachal during forest fire season) के दो हजार से अधिक मामले सामने आए.
Pratibha Singh controversial statement: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया कांड को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया छोटी सी वारदात
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला के कोटखाई में घटित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले को छोटी सी वारदात करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित (Pratibha Singh controversial statement) करते हुए कहा कि हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सामने आया और इस मामले को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. सीबीआई से जांच तक नहीं करवाई जा रही है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में गुड़िया कांड जैसी एक छोटी जैसी वारदात गांव में बच्ची के साथ हुई थी और उस पर भाजपा ने हल्ला मचाया और नेताओं ने थाने तक जला दिए थे, जबकि वीरभद्र सिंह ने दूसरे दिन ही सीबीआई जांच के आदेश कर दिए थे.
चुनावी साल में CM जयराम का बड़ा ऐलान, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लेक्चरर को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा
चुनावी साल में (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा (UGC pay scale) दिया है. इश संदर्भ में सीएम जयराम ने कहा कि एक महीने के अंदर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश के सीमित आर्थिक संसाधनों के बाद भी सभी को हर संभव मदद पहुंचाई है.
Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur: मेरे टब्बर पर जाएंगे तो मैं उस से 2 कदम आगे जाऊंगा, डराने की कोशिश किसी और को करें
सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नसीहत के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद लक्ष्मण रेखा में रहकर बात करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष पर रॉन्ग नंबर डायल कर रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) कहा कि वह सिर पर कफन बांध कर बैठे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार जाने के डर से विचलित नजर आ रहे हैं.
20 जुलाई तक तैयार होगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की चार्जशीट, सरकार आते ही होगी कार्रवाई: राजेश धर्माणी
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी ने कांग्रेस के सभी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ इस बार चार्जशीट मात्र औपचारिकता बनकर नहीं रहेगी, बल्कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही इस पर कार्रवाई (Rajesh Dharmani attacks on jairam government) भी की जाएगी.
CM जयराम ठाकुर ने बुजुर्ग को पैर छूने से रोका और हाथों को माथे पर लगाकर लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Mandi) उस समय असहज हो गए जब एक बुजुर्ग ने उनके पैर छूने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने पैर छूते हुए बुजुर्ग को रोका और उनका हाथ पकड़ कर अपने माथे लगाकर स्वयं उनका आशीर्वाद लिया.
Former MLA Maheshwar Singh: कुल्लू की जनता से झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं विधायक सुंदर ठाकुर
कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर पर जनता को गुमराह करने के (Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur) आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उन सब कार्यों को कुल्लु के विधायक अपनी प्राथमिकता में गिनवा रहे हैं.
अटल टनल कांग्रेस की देन है, वीरभद्र सिंह के दिल में बसता था लाहौल स्पीति: प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का काफिला जैसे ही लाहौल के प्रवेश द्वार एवं अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर पहुंचा. यहां लाहौल के स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाहौल स्पीति की परंपरा के अनुसार पारंपरिक तरीके से सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने व लोक सभा का चुनाव जीतने पर बधाई दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल टनल रोहतांग कांग्रेस की देन है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लाहौल जिला स्व. वीरभद्र सिंह के दिल में बसता था.
Randhir Sharma targeted Congress: स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई: रणधीर शर्मा
बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की जंग छिड़ी है.वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में कर्ज लेने की शुरूआत कांग्रेस ने की थी, यदि रिकाॅड तलब किया जाए तो पता चल जाएगा कि किस सरकार ने कितना कर्ज उठाया है.
जनता जयराम सरकार की नीतियों से बेहद खफा, मुख्यमंत्री बौखलाकर कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी: संजय दत्त
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in-charge Sanjay Dutt) कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप की बयानबाजी कर रहे हैं.
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हुई SIT जांच से सहमत नहीं है कांग्रेस: नरेश चौहान
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने ही कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई और पेपर सेट किया और प्रिंट करवाया. ऐसे में जब (Naresh Chauhan on police paper leak case) पूरी प्रकिया विभागीय अधिकारियों की ही देखरेख में हुई तो उसी विभाग की एसआईटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीदें नहीं की जा सकती हैं. नरेश चौहान ने कहा कि पेपर लीक केस की जांच मुख्यमंत्री ने सीबीआई से करवाने की बात कही लेकिन अभी तक सीबीआई नहीं आई है. ऐसे में मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, वह भी नहीं हो रहा है. इससे भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठने लगा है. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस विभाग मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करना होगा महंगा, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये