Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. जाखू में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक शहर में वाहनों की आवाजाही हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट (temperature down in hp) आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.
सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात, 210 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.
शिमला से जम्मू-कटड़ा वोल्वो बस सेवा शुरू, यह रहेगी समय सारिणी और किराए में मिलेगी इतनी छूट
शिमला से कटड़ा के लिए शुरू हुई बस सेवा (Shimla to Jammu bus timing) शाम 5:30 बजे आईएसबीटी शिमला से रवाना (Volvo bus service from Shimla to Jammu) होगी और सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. इसी तरह कटड़ा से शाम 5:30 बजे चलेगी और सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी. बस सेवा के पहले दिन शिमला से जम्मू कटड़ा तक 18 सवारियों ने सफर किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने सवारियों को गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी
हिमाचल की पहली फूल मंडी (Himachal first flower market) का सोलन जिले के परवाणू में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोकार्पण किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाजार में 25 प्रतिशत फूल हिमाचल से जाता है. प्रदेश के बागवान अपने फूल मंडी में विक्रय कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. राज्य में केसर के उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है. दाल चीनी के उत्पादन के लिए सोलन सहित कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.
RERA Website Launched In Shimla: अब रियल एस्टेट परियोजनाओं का हो सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण
रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (Real Estate Regulation Authority) (रेरा) की वेबसाइट शुरू होने के बाद से रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात् व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट ऑनलाइन हो सकेगी. शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (रेरा) की वेबसाइट का शुभारंभ (RERA website launched in Shimla) किया. साइट के शुभारंभ के दौरान रेरा की टीम को बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने कार्य को गति दी है.