हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - himachal news in hindi

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. जाखू में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. शिमला से कटड़ा के लिए शुरू हुई बस सेवा (Shimla to Jammu bus timing) शाम 5:30 बजे आईएसबीटी शिमला से रवाना (Volvo bus service from Shimla to Jammu) होगी और सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 8, 2022, 11:02 AM IST

Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. जाखू में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक शहर में वाहनों की आवाजाही हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट (temperature down in hp) आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.

सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात, 210 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास और लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

शिमला से जम्मू-कटड़ा वोल्वो बस सेवा शुरू, यह रहेगी समय सारिणी और किराए में मिलेगी इतनी छूट

शिमला से कटड़ा के लिए शुरू हुई बस सेवा (Shimla to Jammu bus timing) शाम 5:30 बजे आईएसबीटी शिमला से रवाना (Volvo bus service from Shimla to Jammu) होगी और सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. इसी तरह कटड़ा से शाम 5:30 बजे चलेगी और सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी. बस सेवा के पहले दिन शिमला से जम्मू कटड़ा तक 18 सवारियों ने सफर किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने सवारियों को गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं.

सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी

हिमाचल की पहली फूल मंडी (Himachal first flower market) का सोलन जिले के परवाणू में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोकार्पण किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाजार में 25 प्रतिशत फूल हिमाचल से जाता है. प्रदेश के बागवान अपने फूल मंडी में विक्रय कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. राज्य में केसर के उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है. दाल चीनी के उत्पादन के लिए सोलन सहित कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.

RERA Website Launched In Shimla: अब रियल एस्टेट परियोजनाओं का हो सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण

रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (Real Estate Regulation Authority) (रेरा) की वेबसाइट शुरू होने के बाद से रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात् व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट ऑनलाइन हो सकेगी. शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (रेरा) की वेबसाइट का शुभारंभ (RERA website launched in Shimla) किया. साइट के शुभारंभ के दौरान रेरा की टीम को बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने कार्य को गति दी है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, शिमला में कुष्ठ कॉलोनी का निरीक्षण कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपें DC

शिमला के फागली स्थित कुष्ठ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं (Himachal Pradesh High Court) की कमी से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने उपायुक्त शिमला को कुष्ठ कॉलोनी फागली स्थित (Leprosy Colony Fagli in shimla) कुष्ठ रोग गृह का निरीक्षण करने व चार सप्ताह की अवधि के भीतर आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं. कोर्ट ने (High Court order to DC shimla) यह आदेश नीरज शाश्वत द्वारा दायर याचिका पर पारित किए हैं

Una Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश के ऊना में चल रही पुलिस भर्ती 2 दिन के लिए स्थगित, जानें वजह

पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों (Una Police Recruitment) में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है. आरक्षी पद (पुरुष, महिला, ड्राइवर) के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती-2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बारे में सभी अभ्यार्थियों को SMS के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथी बारे सूचित किया जा चुका है.

मंडी: सवारी बैठाने को लेकर सुंदरनगर में प्राइवेट बस व ऑटो चालकों में मारपीट

मंडी जिले के सुंदरनगर में नरेश चौक पर सवारियां बैठाने को लेकर हुए विवाद में बस चालक और कंडक्टर ने दो ऑटो चालकों की पिटाई (fight between bus auto driver) कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Byla basmati Rice of Sundernagar: अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगी बायला की बासमती, विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है किस्म

मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के बायला गांव में उगाई जाने वाली बासमती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूशबू बिखेरने जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन काल से उगने वाली बायला (Byla village of Sundernagar) बासमती की रजिस्ट्रेशन व जी-आई टैगिंग करवाकर इसकी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाएगी.

PMGSY works deadline extended: अब पूरे हो सकेंगे अधूरे सड़क प्रोजेक्ट

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत जारी कार्यों की समय सीमा 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाए (PMGSY works deadline extended)जाने से प्रदेश में जारी कई सड़क निर्माण और पुलों के कार्य पूरे हो सकेंगे. योजना की समय अवधि बढ़ाने के साथ ही केंद्र ने शर्त लगाई थी कि एक अप्रैल 2020 के बाद पीएमजीएसवाई -एक और दो के तहत मंजूर सभी प्रोजेक्ट को जल्द अवार्ड किया जाए और 31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में एग्रीमेंट को ऑनलाइन मैनेजमेंट मॉनिटरिंग एंड अकाउंटिंग सिस्टम(Online Management Monitoring and Accounting System) (ओ.एम.एम.ए.एस.) पर अपलोड किया जाए.

ये भी पढ़ें:Tatapani Makar Sankranti Fair: तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला रद्द, इस वजह से लिया गया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details