ऊना: बंगाणा उपमंडल के प्रसिद्ध सदाशिव ध्यूंसर महादेव मंदिर में 18 वर्षों से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैम्प में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जैसे गठिया , ह्रदय रोग, चर्म रोग , ईसीजी की सुविधा तथा कैंसर के रोगियों के लिए की भी जांच की जाती है.
स्वास्थ्य जांच के साथ साथ लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी बांटी जाती हैं. सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश गर्ग बताया कि सावन के महीने में एक माह तक लगातार तथा शिवरात्रि को भी विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है. इसके आलावा हर रविवार कैंप का आयोजन किया जाता और वे अपनी टीम सहित कैंप में अपनी सेवाएं देते हैं.