हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार - Himachal Hindi News

धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया (Sex racket caught in Chintpurni)है.पुलिस ने बुधवार देर रात पुलिस ने निजी होटल में दबिश देकर तीन महिलाओं समेत अवैध कारोबार को चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. है.

500 के नोट से पकड़ा गिरोह
500 के नोट से पकड़ा गिरोह

By

Published : May 12, 2022, 1:26 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना:धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया (Sex racket caught in Chintpurni)है.पुलिस ने बुधवार देर रात पुलिस ने निजी होटल में दबिश देकर तीन महिलाओं समेत अवैध कारोबार को चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इन चारों आरोपियों को नए बस अड्डे के पास एक निजी होटल से पकड़ा गया. बुधवार देर रात पुलिस ने रात करीब 11 बजे गुप्त तरीके से उक्त होटल में दबिश दी.

500 के नोट से पकड़ा गिरोह:बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा और अन्‍य राज्यों से महिलाएं पहुंची हैं इनकी गतिविधियां भी संदिग्ध है.पहले पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को भेजा और 500 रुपए का नोट भी दिया. इसके तुरंत बाद पुलिस की टीम ने दबिश दी. पुलिस को देखकर दो महिलाओं और एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही इन्हें पकड़ लिया गया.

पंजाब की बताई जा रही महिलाएं:एक महिला के पास से पुलिस द्वारा फर्जी ग्राहक बनकर दिया गया 500 रुपए का नोट भी बरामद हो गया. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पकड़ी गई महिलाएं पंजाब से संबंधित बताई जा रही. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि महिलाओं को जबरन गलत धंधे में तो नहीं धकेला गया,जबकि इस धंधे के मुख्य सरगना की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है. कार्रवाई एसडीपीओ (आईपीएस) इलमा अफ़रोज के नेतृत्व में बुधवार देर रात की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details