ऊनाःसड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ विभाग ऊना ने एक पहल शुरू की है. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आरटीओ विभाग के द्वारा कोर्स करवाया जाएगा. यह कोर्स सभी के लिए अनिवार्य है. वहीं, आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने कहा कि लर्नर लाइसेंस, रिन्यूवल या फिर किसी अन्य कारणवश लाइसेंस निलंबित होने पर यह कोर्स करना जरूरी है. इसके लिए आवेदकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
वहीं, आरटीओ ऊना ने बताया कि कोर्स क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यलाय चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में करवाया जाएगा. प्रत्येक बैच का समय 2 घंटे होगा और प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन 3 बैच चलाए जाएंगे. प्रथम बैच का समय सुबह 9 से 11 बजे, दूसरे बैच का समय 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरे बैच का समय 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा.