ऊना: बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन एडीसी अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया. इसी बीच आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा किए गए पंजीकरण की जानकारी दी गई.
ऊना में बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - ऊना न्यूज
बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच बताया गया कि जुलाई के अंत तक 6 वर्ष की आयु तक के 44 हजार 371 बच्चों का आंगनबाड़ी सेवाओं में पंजीकरण हुआ है.
एडीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जुलाई के अंत तक 6 वर्ष की आयु तक के 44 हजार 371 बच्चों का आंगनबाड़ी सेवाओं में पंजीकरण हुआ है, जबकि 3 हजार 917 गर्भवती महिलाओं और 3 हजार 929 स्तनपान कराने वाली माताओं का पंजीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय के सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है और साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है.
एडीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने स्वास्थ परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को जिला की समस्त पाठशालाओं में विटामिन-ए की गोलियां निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने और शिक्षा विभाग को समस्त पाठशालाओं के परिसर में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए.