ऊनाः जिला ऊना में राजस्व विभाग के कानूनगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा.
जानकारी के अनुसार मृतक कानूनगो कुलदीप शर्मा बंगाणा उपमंडल के रहने वाले थे और ऊना में बतौर कानूनगो अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह तहसील ऊना के सर्कल जलग्रां टब्बा में तैनात थे और ऊना के कानूनगो भवन में ही रुके थे. बताया जा रहा है कि सुबह जब भवन के चौकीदार उन्हें उठाने के लिए गया तो काफी देर उनका कमरे का दरवाजा नहीं खुला.
अपने कमरे में पाए गए बेसुध
इस पर उन्होंने भवन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी भवन पहुंचे तो कानूनगो को कमरे में बेसुध पाया गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल भी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.