हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनाः राजस्व विभाग कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - ऊना में राजस्व विभाग अधिकारी मौत

ऊना में राजस्व विभाग के कानूनगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कानूनगो ऊना में बतौर कानूनगो अपनी सेवाएं दे रहे थे और ऊना के कानूनगो भवन में ही रुके थे. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Kanungo died in Una
Kanungo died in Una

By

Published : Nov 25, 2020, 4:22 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में राजस्व विभाग के कानूनगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार मृतक कानूनगो कुलदीप शर्मा बंगाणा उपमंडल के रहने वाले थे और ऊना में बतौर कानूनगो अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह तहसील ऊना के सर्कल जलग्रां टब्बा में तैनात थे और ऊना के कानूनगो भवन में ही रुके थे. बताया जा रहा है कि सुबह जब भवन के चौकीदार उन्हें उठाने के लिए गया तो काफी देर उनका कमरे का दरवाजा नहीं खुला.

अपने कमरे में पाए गए बेसुध

इस पर उन्होंने भवन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी भवन पहुंचे तो कानूनगो को कमरे में बेसुध पाया गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल भी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद होगी अगली कार्रवाई

वहीं, तहसीलदार ऊना विजय राय ने कहा कि मामला सामने आने के बाद स्टाफ के कर्मी वहां पहुंचे. कानूनगो कुलदीप शर्मा को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे. उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-टोल फ्री नंबर और मोबाइल सिम है साइबर ठगों का हथियार, पल भर में हो सकते हैं कंगाल

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 और लोगों ने गंवाई जान, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 572

ABOUT THE AUTHOR

...view details