हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Suicide case in Una: प्रेमी ने छोड़ा साथ तो प्रेमिका ने मौत को लगाया गले, पंजाब की रहने वाली थी युवती

ऊना जिला के सीमांत कस्बा संतोषगढ़ के समीप एक गांव में पंजाब की एक युवती द्वारा जहर निगलकर आत्महत्या (Suicide case in Santoshgarh) करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पूर्व मृतक युवती ने वीडियो बनाकर अपने आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा भी किया. युवती ने यह खौफनाक कदम अपने प्रेमी द्वारा धोखा दिए (Punjab girl commits suicide in Una) जाने के बाद उठाया है. उसने अपने प्रेमी समेत उसकी बहन और जीजा को भी जिम्मेदार ठहराया है.

Suicide case in Una
ऊना में आत्महत्या का मामला

By

Published : Dec 31, 2021, 7:57 PM IST

ऊना: जिला ऊना के सीमांत कस्बा संतोषगढ़ से सटे एक गांव में पंजाब की एक युवती द्वारा जहर निगल कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आने से जिला भर में हड़कंप मच गया है. युवती पंजाब के रोपड़ जिले के किसी गांव की निवासी बताई गई है. जबकि हिमाचल स्थित अपने एक (Punjab girl commits suicide in Una) रिश्तेदार के घर युवती ने आत्महत्या की है.

आत्महत्या करने से (Suicide case in Una) पूर्व मृतका ने करीब 2 मिनट 33 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपनी आत्महत्या करने के सारे कारणों का खुलासा भी उसमें किया है. जबकि इसी वीडियो (Punjab girl commits suicide in Una) में युवती जहरीली दवा का पैकेट भी खोलती दिखाई दे रही है. युवती का कहना है कि वह करीब 2 साल से युवक को जानती थी और पिछले डेढ़ साल से इन दोनों के बीच रिश्ता भी कायम हुआ था. वह उस युवक से बेइंतहा प्यार करती थी, लेकिन युवक ने उसे बिना बताए ब्लॉक कर दिया.

मृतका ने वीडियो में यह भी आरोप जड़ा कि उसके प्रेमी की बहन और जीजा उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. जिस कारण युवक ने युवती को ब्लॉक कर दिया था. युवक के इस व्यवहार को वह सह नहीं पाई और उसने वीडियो बनाकर अपना पूरा दर्द बयां करते हुए मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या से (Suicide case in Santoshgarh) पूर्व बनाया गया युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती अपने प्रेमी से कह रही है कि मेरी मौत का वीडियो अपने परिजनों को दिखा देना वे खुश हो जाएंगे. वह अन्य युवतियों को नसीहत भी दे रही है कि किसी पर विश्वास न करें.

हालांकि ऊना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत के आधार पर उसके पंजाब निवासी प्रेमी समेत उसकी बहन और जीजा के खिलाफ केस दर्ज (Suicide case in Una) करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने (Una police on suicide case) मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना के संबंध में मृतका के प्रेमी, उसकी बहन और जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं :Road Accident in Sirmaur: निजी बस और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details