हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस चला रही अभियान, लोगों को किया जा रहा जागरूक - una road safety campaign

ऊना में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को सचेत किया जा रहा है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसों पर कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. भविष्य में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी.

una road safety campaign
una road safety campaign

By

Published : Jan 13, 2021, 5:12 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस विभाग जगह-जगह पर चालान भी काट रहे है और लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिला में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को सचेत किया जा रहा है.

वहींं, नियमों की अवहेलना करने पर भी पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इस पर जानकारी देते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसों पर कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. भविष्य में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सड़क हादसों पर लगाम लगाना व नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है.

वीडियो.

यातायात के नियमों का पालन का करें पालन

सपी ऊना ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन जरूर करें. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भीड़भाड़ रहती है और सड़क किनारे लोग गलत तरीके से वाहन पार्क करते हैं, उन क्षेत्रों में भी पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

क्या कहते हैं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर?

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस मामले में सभी पुलिस अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं और भविष्य में भी लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल को बचाना है! रामपुर पुलिस ने नशे की खेप के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details