ऊनाःजिला ऊना में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस विभाग जगह-जगह पर चालान भी काट रहे है और लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिला में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को सचेत किया जा रहा है.
वहींं, नियमों की अवहेलना करने पर भी पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इस पर जानकारी देते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसों पर कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. भविष्य में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सड़क हादसों पर लगाम लगाना व नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है.
यातायात के नियमों का पालन का करें पालन