हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Una Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश के ऊना में चल रही पुलिस भर्ती 2 दिन के लिए स्थगित, जानें वजह - heavy rain in himachal

पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों (Una Police Recruitment) में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है. आरक्षी पद (पुरुष, महिला, ड्राइवर) के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती-2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बारे में सभी अभ्यार्थियों को SMS के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथी बारे सूचित किया जा चुका है.

Una Police Recruitment
फोटो.

By

Published : Jan 7, 2022, 6:42 PM IST

ऊना:पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिले में चल रही भारी बारिश के चलते पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 5 जनवरी को शुरू हुई पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के तीसरे दिन शुक्रवार को भी पहले 2 दिनों की तरह ही भर्ती प्रक्रिया को बारिश के चलते पूरा नहीं किया जा सका.

वहीं, मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है. आरक्षी पद (पुरुष, महिला, ड्राइवर) के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती-2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बारे में सभी अभ्यार्थियों को SMS के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथी बारे सूचित किया जा चुका है.

पिछले दो दिनों से जिला में लगातार भारी बारिश होने के कारण (police recruitment in himachal) पुलिस ग्राउंड ऊना में भर्ती प्रक्रिया लगातार (heavy rain in himachal) बाधित हो रही थी. इस आधार पर जिन अभ्यार्थियों को 6 जनवरी को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था, वह अपनी (police recruitment in una Himachal) उपरोक्त परीक्षा के कुछ चरण बारिश के कारण पूरा नहीं कर सके थे. जिस पर उन्हें अब 16 जनवरी को ग्राउंड टेस्ट के बचे हुए चरण पूरा करने के लिए बुलाया गया है. जिन अभ्यार्थियो को शुक्रवार को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था, उनमें से कुछ अभ्यर्थी भी भारी बारिश के कारण अपने ग्राउंड टेस्ट के कुछ चरणों को पूरा न कर सके. जिन्हें अब 11 जनवरी को बाकी बचे ग्राउंड टेस्ट को पूरा करने के लिए बुलाया गया है.

सोमवार रात से जिले भर में जारी भारी बारिश के चलते पुलिस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ गया है. पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा भारी बारिश के चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली पुलिस भर्ती ग्राउंड टेस्ट को मुल्तवी कर दिया गया है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकेगा. जिसके चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया को 17 और 18 जनवरी को पूरा किया जाएगा.

वहीं, 8 और 9 जनवरी को पुलिस भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 17 और 18 जनवरी की तारीखों के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 से 16 जनवरी तक पहले से निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के शेड्यूल को बिना किसी बदलाव के पूरा किया जाएगा. 10 से 16 जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही पुलिस लाइंस ग्राउंड में आकर ग्राउंड टेस्ट से गुजरेंगे.

ये भी पढ़ें-PMGSY works deadline extended: अब पूरे हो सकेंगे अधूरे सड़क प्रोजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details