ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के लठियानी स्थित गोबिंद सागर झील के घाट पर 47 वर्षीय महिला का शव ( body of woman found in Gobind Sagar lake) मिला है. मृतक महिला की पहचान हमीरपुर जिला के मैहरे निवासी सुषमा के रूप में की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है, वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि सुषमा देवी करीब 11:00 बजे से ही घर में ताले आदि लगाकर निकल गई थी. गोबिंद सागर झील के इसी घाट पर करीब 2 महीने में यह तीसरी वारदात सामने आई है. तीनों ही घटनाओं में हमीरपुर के इसी कस्बा के निवासी दो युवकों समेत एक महिला की मौत हो चुकी है. बंगाणा उपमंडल के तहत लठियानी स्थित गोबिंद सागर झील में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला. मृतक महिला की पहचान पड़ोसी जिला हमीरपुर के तहत पड़ते कस्बा मेहरे निवासी 47 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक सुषमा का पति मैहरे बाजार में ही हैंडलूम की दुकान करता है. रोजमर्रा की तरह मंगलवार सुबह 9:00 बजे अपनी दुकान के लिए घर से निकला था. इसी बीच उसने दोपहर बाद अपनी पत्नी को दुकान पर ही खाना पहुंचाने के लिए फोन किया. कई बार फोन करने के बावजूद जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो अनूप कुमार ने घर जाकर देखा तो घर में ताले लटक रहे थे. आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी पत्नी सुषमा देवी करीब 11:00 बजे घर में ताले लगाकर कहीं चली गई थी. खोजबीन शुरू करने पर रिश्तेदारों से ही उसे पता चला कि सुषमा देवी को लठियानी बाजार में देखा गया था.