ऊना: जिला पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी बलाचौर और अमनदीप निवासी गढ़शंकर पंजाब के रूप में हुई है.
ऊना में चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - दो युवक गिरफ्तार
जिला पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि चिट्टे की खेप कहां से लाये थे और कहां सप्लाई किया जाना था.
मिली जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाना की पुलिस टीम जिला के रायपुर सहोडा पर वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की हुई थी. तभी कार को तलाशी के लिए रोका गया, तो कार चालक ने कार को दौड़ा दिया. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई, जिससे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान 6.83 ग्राम हेरोइन बरामद की.
एसएचओ दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि चिट्टे की खेप कहां से लाये थे और कहां सप्लाई किया जाना था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.