हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - दो युवक गिरफ्तार

जिला पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि चिट्टे की खेप कहां से लाये थे और कहां सप्लाई किया जाना था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 25, 2019, 11:16 PM IST

ऊना: जिला पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी बलाचौर और अमनदीप निवासी गढ़शंकर पंजाब के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाना की पुलिस टीम जिला के रायपुर सहोडा पर वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की हुई थी. तभी कार को तलाशी के लिए रोका गया, तो कार चालक ने कार को दौड़ा दिया. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई, जिससे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान 6.83 ग्राम हेरोइन बरामद की.

वीडियो

एसएचओ दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि चिट्टे की खेप कहां से लाये थे और कहां सप्लाई किया जाना था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details