ऊनाःजिला की स्वां नदी हिमाचल सरकार के लिए सोने की खान से कम नहीं है. नदी से निकलने वाले रेत की डिमांड उतर भारत में बहुत ज्यादा है. सरकार को 11 करोड़ के करीब सालाना आमदनी इस नदी से हो रही है. स्वा नदी से इस समय 38 मीनिंग लीज होल्डर काम कर रहे है, जिन्हें सरकार की और से मान्यता मिली हुई है, जिससे सैकड़ों लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है.
बता दें कि सोमभद्रा नदी जिला में 35 किलोमीटर से ज्यादा दायरे में फैली हुई है. इससे निलकने वाली रेत (बालू) से हिमाचल सरकार को साल में करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. यहां से निकलने वाली रेत की मांग हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ में बहुत ज्यादा है. यह रेत कुदरती खनिजों से भरा हुआ है.