हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैकड़ों लोगों को मिला सोमभद्रा नदी पर रेत के कारोबार से रोजगार, सरकार को भी करोड़ों का लाभ

सोमभद्रा नदी में 38 माइनिंग लीज होल्डर रेत का करोबार कर रहे हैं, जबकि जिला में कुल 89 माइनिंग लीज सरकार की ओर से सवीकृत की गई है. वहीं, इस रेत से सैकड़ों लोगों का कारोबार जुड़ा हुआ है.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:13 PM IST

people got employment from sand business on Somabhadra river in una
सोमभद्रा नदी पर रेत का कारोबार

ऊनाःजिला की स्वां नदी हिमाचल सरकार के लिए सोने की खान से कम नहीं है. नदी से निकलने वाले रेत की डिमांड उतर भारत में बहुत ज्यादा है. सरकार को 11 करोड़ के करीब सालाना आमदनी इस नदी से हो रही है. स्वा नदी से इस समय 38 मीनिंग लीज होल्डर काम कर रहे है, जिन्हें सरकार की और से मान्यता मिली हुई है, जिससे सैकड़ों लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है.

बता दें कि सोमभद्रा नदी जिला में 35 किलोमीटर से ज्यादा दायरे में फैली हुई है. इससे निलकने वाली रेत (बालू) से हिमाचल सरकार को साल में करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. यहां से निकलने वाली रेत की मांग हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ में बहुत ज्यादा है. यह रेत कुदरती खनिजों से भरा हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सोमभद्रा नदी में 38 माइनिंग लीज होल्डर रेत का करोबार कर रहे हैं, जबकि जिला में कुल 89 माइनिंग लीज सरकार की ओर से सवीकृत की गई है. वहीं, इस रेत से सैकड़ों लोगों का कारोबार जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःशिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ेंःमोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details