हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना के हाईवे पर रेहड़ी-फड़ी वालों का कब्जा! फुटपाथ पर जगह न होने से लोग परेशान - राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अतिक्रमण

जिला में हाईवे के किनारों पर जगह-जगह अतिक्रमण, रेहड़ी-फड़ी और बेतरतीब खड़े वाहनों ने कब्जा किया है. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 3, 2019, 3:32 PM IST

ऊना: जिला में हाईवे के किनारों पर जगह-जगह अतिक्रमण, रेहड़ी-फड़ी और बेतरतीव खड़े वाहनों ने कब्जा किया है. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऊना-नंगल रोड और ऊना हमीरपुर रोड पर दुकानदारों का सामान, रेहड़ी-फड़ी और हाईवे पर खड़े वाहन हर समय राहगीरों के लिए बनाये गए फुटपाथ पर कब्जा जमाये रहते हैं. जिससे लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वाीडियो

डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर हाईवे पर अतिक्रमण, रेहड़ी-फड़ी और बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डीएसपी ने जल्द ही पुलिस टीम गठित करके समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details