हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप, बीडीओ ने दिये जांच के आदेश - ग्रामीण

जिला के बनगढ़ गांव के बार्ड नंबर चार के निवासियों ने पंचायत पर सरकारी रुपये का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए गैर आबादी वाले क्षेत्रों पर सड़कों का निर्माण किया गया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 3, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 10:34 AM IST

ऊना: जिला के बनगढ़ गांव के बार्ड नंबर चार के निवासियों ने पंचायत पर सरकारी रुपये का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत ने जहां सड़कों का निर्माण किया है, वहां पर उनकी जरूत नहीं है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए गैर आबादी वाले क्षेत्रों पर सड़कों का निर्माण किया गया है. वहीं, पंचायत ने ग्रामीणों के आरोपों को नकारते हुए सिर्फ राजनीतिक आरोप करार दिया है. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत बीडीओ को की गई है.

जानकारी देते ग्रामीण.

वार्ड नंबर चार के निवासियों ने बताया कि गांव में गलियां और सड़क ऐसी हैं, जो आज तक कच्ची हैं और पक्की सड़कें वहां बना दी गई हैं, जहां आबादी न के बराबर है. उन्होंने बताया कि इस बारे में जब आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई, तो आधी-अधूरी जानकारी देकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया गया.

पंचायत प्रधान प्रोमिला देवी ने बताया कि जो सड़कें बनाई गई है, उसका गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कुछ लोग राजनीतिक द्वेष की भावना के चलते गांव के विकास में अडंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप(विडियो).
खंड विकास अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा पंचायत निरीक्षक और पंचायत उप निरीक्षक को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jul 3, 2019, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details