ऊनाःजिला के बंगाणा पहुंचे अनुराग ठाकुर के साथ वीरेंद्र कंवर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में बल्क पार्क की स्थापना के मामले पर लंबी चर्चा की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश दवा उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है.
इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से राज्य में बल्क ड्रग पार्क के मामले पर सहयोग मांगा है. इसके अलावा यहां पर सैकड़ों दवा उद्योग काम कर रहे हैं. ऐसे में बल्क ड्रग पार्क पर राज्य का दावा बनता है. प्रदेश सरकार ने हरोली का नाम प्रस्तावित कर केंद्र सरकार को भेजा है.
उन्होंने अनुराग ठाकुर को बताया कि हरोली में 1400 एकड़ भूमि उद्योग विभाग के नाम पर है. इसे विकसित करने में भी खर्च कम आएगा. बल्क ड्रग पार्क की स्थापना से लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश आएगा. साथ ही जहां जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा. वहीं, राज्य के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.