हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में फिर एक मर्डर, जनकौर पंचायत में मिला महिला का शव - जनकौर में एक महिला का शव

ऊना के गांव जनकौर में एक महिला का शव मिलने से ग्रामीण दहशत में है. मृतक महिला बीना देवी पत्नी लेट अशोक कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी जनकौर की रहने वाली थी.

woman murdered in una
ऊना में मर्डर.

By

Published : Sep 8, 2020, 2:29 PM IST

ऊना:जिला ऊना में एक व्यक्ति का मर्डर हुआ है. एक बार फिर मर्डर होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिला में तीसरे दिन अब यह दूसरा मर्डर हो गया है.

ऊना के गांव जनकौर में एक महिला का शव मिलने से ग्रामीण दहशत में है. मृतक महिला बीना देवी पत्नी लेट अशोक कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी जनकौर की रहने वाली थी. वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान जगदेव सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

डीआईजी सुमेधा दवेदी , एसपी ऊना अर्जित सेन, एएसपी विनोद धीमान, एसएचओ गौरव भारद्वाज सहित पूरी टीम घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित कर रही है. वहीं, परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:प्रेरणा: जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी कर लेता है ड्राइविंग और हर काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details