ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला क्षेत्र में 24 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य जमाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार को दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने राधा स्वामी अस्पताल भोटा हमीरपुर मे इलाज के लिए भेजा जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इन मामलों की पुष्टि की है. हिमाचल में मौजूदा वक्त प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 21 ही है. चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसमें तीन जमाती डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह मंडी जिला के रहने वाले हैं. इसके अलावा टांडा में उपचाराधीन इंदौरा के जमाती की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.