ऊना:कोरोना के बीच भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामले में चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसा पेश आया. चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर देहलां में ट्रक और गाड़ी की टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर देहलां में आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने वहां खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया और कार चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोषगढ़ के वार्ड नंबर एक निवासी चंचल बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.