हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर ट्रक और कार में टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत - ऊना में सड़क हादसा

चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर देहलां में आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने वहां खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया और कार चालक की मौके पर मौत हो गई.

road accident in Una
ऊना में सड़क हादसा

By

Published : Dec 5, 2020, 2:33 PM IST

ऊना:कोरोना के बीच भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामले में चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसा पेश आया. चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर देहलां में ट्रक और गाड़ी की टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्यमार्ग पर देहलां में आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने वहां खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया और कार चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोषगढ़ के वार्ड नंबर एक निवासी चंचल बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस कर रही दुर्घटना की जांच

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details