हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में चप्पे-चप्पे पर रहेगा तीसरी आंख का पहरा, नगर परिषद शहर में लगाएगा CCTV कैमरे - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

ऊना शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के लिए नगर परिषद अब एक अहम व्यवस्था शुरू करने जा रही है. नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

cctv cameras in Una
ऊना में सीसीटीवी कैमरा

By

Published : Nov 20, 2020, 1:54 PM IST

ऊना: नगर परिषद ऊना जल्द ही हाईटेक होने जा रही है. नगर परिषद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग दस लाख रूपये खर्च करेगी. इससे ऊना में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के लिए नगर परिषद अब एक अहम व्यवस्था शुरू करने जा रही है.

नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए नगर परिषद ने एक निजी कंपनी के साथ संपर्क किया है. जल्द ही यह कार्य शुरू भी कर दिया जाएगा.

बता दें कि वर्तमान समय में शहर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था काफी लचर है. प्रशासन के लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद ने अब अपने स्तर पर शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना बनाई है. पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से ही सीसीटीवी कैमरे संचालित होंगे.

शुरुआती दौर में इसके लिए लगभग 10 लाख रूपये का बजट रखा गया है. भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. यह सीसीटीवी कैमरे शहर के पार्कों, बाजारों, मुख्य स्थानों, डंपिंग साइट के आसपास लगाए जाएंगे.

नगर परिषद के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने कार्यालय में आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर लगाए प्रतिबंध में थोड़ी ढील, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details