ऊना: नगर परिषद ऊना जल्द ही हाईटेक होने जा रही है. नगर परिषद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग दस लाख रूपये खर्च करेगी. इससे ऊना में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के लिए नगर परिषद अब एक अहम व्यवस्था शुरू करने जा रही है.
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए नगर परिषद ने एक निजी कंपनी के साथ संपर्क किया है. जल्द ही यह कार्य शुरू भी कर दिया जाएगा.
बता दें कि वर्तमान समय में शहर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था काफी लचर है. प्रशासन के लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद ने अब अपने स्तर पर शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना बनाई है. पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से ही सीसीटीवी कैमरे संचालित होंगे.