हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेता विपक्ष ने सरकार पर लगाए ये आरोप, कहा: प्रदेश की संपत्तियां  बेच रही सरकार - जयराम पर आरोप

नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने राइजिंग हिमाचल की वेबसाइट पर पपरोला, जोगिंद्रनगर व माजरा फार्मेसियों को बेचने की पेशकश की है. मुकेश अग्रिहोत्री ने नाहन फाउंडरी को भी निजी हाथों में देने की राज्य सरकार की योजना पर सवाल खड़े किए हैं.

Mukesh Agnihotri alleges govtMukesh Agnihotri alleges govtMukesh Agnihotri alleges govt

By

Published : Sep 16, 2019, 10:56 PM IST

ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर प्रदेश की संपत्तियां बेचने का आरोप लगाया है. मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक होटलों व भवनों के बाद अब राज्य सरकार की नजर प्रदेश की नामचीन तीन आयुर्वेद फार्मेसियों पर टिक गई है. नेता विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार इन्वेस्टर मीट की आड़ में हिमाचल की संपत्तियां को बेचने का काम कर रही है. कांग्रेस इसका जोरदार विरोध करेगी.

नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने राइजिंग हिमाचल की वेबसाइट पर पपरोला, जोगिंद्रनगर व माजरा फार्मेसियों को बेचने की पेशकश की है. मुकेश अग्रिहोत्री ने नाहन फाउंडरी को भी निजी हाथों में देने की राज्य सरकार की योजना पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'हिमाचल ऑन सेल' की सरकार की नीति का कड़ा विरोध करेगी. कांग्रेस प्रदेश में सेव हिमाचल अभियान चलाएगी और सदन से सड़क तक प्रदेश की संपत्तियों को कौड़ियो के भाव बेचने के प्रयासों का पुरजोर विरोध करेगी.

वीडियो

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने पहले सोलह होटलों को बेचने का निर्णय लिया जिसका विरोध करने पर उन्होंने इल्जाम अफसरशाही पर डाल दिया. सरकार ने इसकी अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details