ऊना:ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में दो दिवसीय दौरे पर है. मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 व 17 अगस्त तक कुटलैहड़ और ऊना विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान मंत्री आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे.
ऊना के दो दिवसीय दौरे पर मंत्री वीरेंद्र कंवर, लोगों की समस्याओं का करेंगे निपटारा - ग्रामीण विकास
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में दो दिवसीय दौरा करआम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे.
16 अगस्त शुक्रवार को वीरेंद्र कंवर सुबह 9 बजे से आईपीएच रेस्ट हाउस थाना कलां में जन समस्याएं सुनेंगे. 17 अगस्त शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बंगाणा में जन समस्याओं का निपटारा करेंगे.
इसके बाद मंत्री दोपहर दो बजे लमलैहड़ी में पीर निगाह, बिहड़ू रोड से मदनपुर गांव के लिए 22 मीटर लंबे स्पैन का शुभारंभ करेंगे. मंत्री शाम 4 बजे वह ऊना पहुंचेंगे और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ऊना में जन समस्याओं का निवारण करेंगे. रविवार को वह शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़े- हिमाचल में शुरू होगा जल शक्ति अभियान, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने विभागों के साथ की बैठक