ऊना:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलाल ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की गई तुलना मामले को लेकर पहुपालन मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है. कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा की गई टीका टिप्पणी को लेकर वह उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज रहे हैं. यदि 1 महीने तक वह इसका जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.
वीरवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए (Minister Virender Kanwar press conference in Una) सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रामलाल ठाकुर के क्रियाकलापों से प्रदेश की जनता भली भांति वाकिफ हैं. उन्होंने रामलाल ठाकुर को चेतावनी दी है कि रामलाल ठाकुर उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करें अन्यथा उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा.
हिमाचल प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar on ramlal thakur) ने कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है. वीरवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी उनके व्यवहार और चरित्र को दर्शाती है.