हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लालू यादव से तुलना पर भड़के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर पर किया पलटवार - तुलना पर भड़के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर

हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की गई तुलना मामले को लेकर पहुपालन मंत्री ने रामलाल ठाकुर (Minister Virender Kanwar press conference in Una) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर को चेतावनी दी है कि रामलाल ठाकुर उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करें अन्यथा उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

Minister Virendra Kanwar press conference in Una
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Jul 21, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 6:24 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलाल ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की गई तुलना मामले को लेकर पहुपालन मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है. कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा की गई टीका टिप्पणी को लेकर वह उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज रहे हैं. यदि 1 महीने तक वह इसका जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

वीरवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए (Minister Virender Kanwar press conference in Una) सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रामलाल ठाकुर के क्रियाकलापों से प्रदेश की जनता भली भांति वाकिफ हैं. उन्होंने रामलाल ठाकुर को चेतावनी दी है कि रामलाल ठाकुर उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करें अन्यथा उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar on ramlal thakur) ने कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है. वीरवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी उनके व्यवहार और चरित्र को दर्शाती है.

कृषि मंत्री ने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा की जा रही स्तरहीन बयानबाजी को लेकर वह उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहे हैं यदि 30 दिन के भीतर रामलाल ठाकुर ने माफी नहीं मांगी और उसका उत्तर नहीं दिया तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. कृषि मंत्री ने रामलाल ठाकुर पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर के राजनीतिक जीवन में जो कुछ क्रियाकलाप रहे हैं वही उन्हें दूसरों में भी दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर द्वारा राजनीतिक जीवन में किए गए कारनामों से हिमाचल प्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है, ऐसे में रामलाल ठाकुर दूसरों के चरित्र और करियर पर सवाल उठाने से पहले एक नजर अपने गिरेबान में झांक लें. कृषि मंत्री ने कहा कि उनका जीवन बेदाग और पाक साफ रहा है और इसके संबंध में वह अदालत में भी शपथ पत्र दायर करने के लिए तैयार हैं यदि रामलाल ठाकुर में दम है तो वह अपने राजनीतिक जीवन पर अदालत में शपथ पत्र दायर कर के खुद को बेदाग साबित करें.

ये भी पढ़ें-Dead body found in Samoh: बिलासपुर के समोह में 19 साल के युवक का 2 टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 21, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details