हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बांटे 71 निशुल्क LPG कनेक्शन, बोले- जल्द ही पूरा प्रदेश धुंआ मुक्त हो जाएगा - 71 एलपीजी कनेक्शन

ऊना के बंगाणा में 71 परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने लाभार्थियों के बीच वितरित किए रसोई गैस कनेक्शन मंत्री वीरेन्द्र कंवर का जल्द ही पूरा प्रदेश धुंआ मुक्त होने का दावा

minister virender kanwar

By

Published : Feb 22, 2019, 6:52 PM IST

ऊना: प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऊना के बंगाणा में 71 परिवारों को रसोई गैस के निशुल्क कनेक्शन बांटे गए. ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने लाभार्थियों को कनेक्शन वितरित किए.

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बांटे निशुल्क एलपीजी कनेक्शन

इस मौके पर मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब व पिछड़े तबकों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी हैं. महिलाएं और लड़कियों को धुएं से छुटकारा दिलाने के लिए पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना आरंभ की. इस योजना के तहत अब तक आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के दायरे से बाहर रहे परिवारों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'गृहणी सुविधा योजना' शुरू की है और इस के तहत अब तक 40 हजार रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए जा चुके हैं.

मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि इस योजना में गैस सिलेंडर के साथ-साथ गैस का चूल्हा, पाइप व रेगुलेटर निशुल्क प्रदान किए जाते हैं, यही नहीं लाभार्थियों को साल में एक गैस सिलेंडर फ्री में देने का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की डीहर व मोमनियार पंचायत धुआं मुक्त हो चुकी है और जल्द ही पूरा प्रदेश धुआं मुक्त हो जाएगा.

वहीं, मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है. अब तक ढ़ाई करोड़ मकान बना दिए गए हैं, जबकि आने वाले समय में एक करोड़ 80 लाख मकान और बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details