ऊना: भाजपा टिकट आवंटन के साथ-साथ चुनाव प्रचार में भी कांग्रेस से आगे निकलने में जुट गई है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं की.
अनुराग ठाकुर के पक्ष में जयराम के मंत्री ने की नुक्कड़ सभाएं, कांग्रेस पर कसा तंज - अटैक
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान कंवर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
अनुराग ठाकुर के पक्ष में मंत्री वीरेंद्र कंवर की नुक्कड़ सभाएं
इस दौरान कंवर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कंवर ने कहा कि आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के लोग चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं. टिकट ना मिल जाए, इसलिए दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता कोमा में चले गए हैं, उनके कार्यकर्ता हताश हो चुके हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जो कांग्रेस हमारे सांसदों से हिसाब मांग रही थी वो भाजपा सांसदों के हिसाब देने के बाद कोमा में चली गई है.