हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजन बोले- लाडले को पीट-पीट कर मार डाला - una hindi news

जिला ऊना के नवचेतना नशा मुक्ति केंद्र में (NavChetna Nasha Mukti Kendra Una) करीब एक महीने के भीतर ही दूसरी बड़ी घटना सामने आई है. नशा निवारण केंद्र में करीब 15 दिनों से उपचाराधीन चल रहे 28 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. एक तरफ नशा निवारण केंद्र के संचालक इसे प्राकृतिक मृत्यु बता रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके लाडले को नशा निवारण केंद्र में पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है.

Man dies in Nasha Mukti Kendra Una
नवचेतना नशा मुक्ति केंद्र ऊना

By

Published : May 6, 2022, 3:27 PM IST

ऊना:जिला ऊना के उपमंडल हरोली के लोअर बढे़डा (Badhera) में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में गोंदपुर बनेहड़ा के (NavChetna Nasha Mukti Kendra Una) युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय अजय कुमार को परिजनों द्वारा 15 दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वीरवार देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नशा निवारण केंद्र के संचालकों ने शव को उसके परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया.

परिजनों का कहना है कि मृतक के (Man dies in Nasha Mukti Kendra Una) शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान हैं, जबकि मृतक के शरीर पर लगे मारपीट के निशान के संबंध में नशा निवारण केंद्र के संचालक कोई भी जवाब नहीं दे पाए हैं. मृतक अजय कुमार के परिजनों का आरोप है कि उनके लाडले को नशा निवारण केंद्र में पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अजय की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

एएसपी ऊना प्रवीन धीमान

परिजनों का सीधा आरोप है कि उनके बेटे को पीट-पीट कर जान से मारा गया है. उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान है और उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दे दी है. जबकि नशा मुक्ति केंद्र के (Man dies in Nasha Mukti Kendra Una) संचालक युवक की मौत दिल का दौरा पड़ना बता रहे हैं. वहीं, पुलिस ने गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है. एएसपी ऊना प्रवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है.

गौरतलब है कि इसी नशा निवारण केंद्र में कुछ दिन पहले ही लूट की एक वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया था, जिसमें नशा निवारण केंद्र के संचालकों द्वारा कुछ लोगों पर केंद्र से एक गाड़ी, बंदूक समेत कुछ अन्य कीमती सामान लूटे जाने की शिकायत पुलिस को सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details