ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित एडीआर भवन में रक्तदान शिविर ( ADR Bhawan Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेश कुमार ने भी खुद रक्तदान करते हुए इस शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के न्यायिक अधिकारियों समेत कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया.
गौरतलब है कि प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ (blood donation camp in Una) से तमाम जिला इकाइयों को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए थे, उसी के तहत जिला इकाई द्वारा 80 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मंगलवार सुबह इस कैंप का आयोजन किया गया.