ऊना: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पॉलिटिकल पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. जिसपर नेता विपक्ष ने सत्ती पर कड़ा प्रहार किया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का तंज, 'बीजेपी करे तो पुण्य, कांग्रेस करे तो पाप' - नेता विपक्ष
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सूबे में कांग्रेस कैंडिडेट्स के ऐलान से भाजपा नेताओं के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए हैं. पंडित सुखराम के कांग्रेस में वापस आ जाने पर बीजेपी अवगुण नजर आ रहे हैं.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सूबे में कांग्रेस कैंडिडेट्स के ऐलान से भाजपा नेताओं के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम की भूमिका को लेकर सवाल उठाया जा रहा है, लेकिन जब 1998 में पंडित सुखराम ने भाजपा के साथ मिलकर धूमल की सरकार बनाई थी तो वो ठीक थे, 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा ज्वॉइन की तब भी पंडित सुखराम गुणी थे.
अब उनके कांग्रेस में आ जाने से भाजपा को सारे अवगुण नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वाले करे तो पुण्य और अगर कांग्रेसी करे तो पाप. ये स्थिति लोकसभा चुनाव में नहीं चलने वाली है.