हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री राधा कृष्ण मंदिर में नतमस्तक हुए नेता प्रतिपक्ष, बोले- हिमाचल में इस बार बनेगी कांग्रेस की सरकार - Leader of Opposition Mukesh Agnihotri

ऊना के कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे वार्षिक धार्मिक महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शिरकत की. नेता प्रतिपक्ष ने मंदिर में दर्शन कर बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल जी महाराज के ही आशीर्वाद से पहली बार विधायक बने थे. आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ऐसे में बाल जी महाराज का जो भी आदेश होगा वह उसे पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

Shri Radha Krishna Temple
श्री राधा कृष्ण मंदिर

By

Published : Feb 9, 2022, 5:08 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे वार्षिक धार्मिक महोत्सव के दौरान बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी हाजिरी लगाई. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने जहां बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया, वहीं उन्होंने आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भी श्रवण किया.

गौरतलब है कि श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहा वार्षिक महोत्सव प्रतिवर्ष फरवरी के पहले 12 दिन आयोजित किया जाता है, जिसमें न सिर्फ हिमाचल बल्कि देशभर के अन्य राज्यों और विदेशों से भी श्रद्धालु विशेष रूप से भाग लेने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मंदिर में शीश नवाने के साथ-साथ कथा श्रवण भी किया. नेता प्रतिपक्ष ने आश्रम अधिष्ठाता बाल जी महाराज की सराहना करते हुए उन्हें क्षेत्र के लिए एक वरदान भी करार दिया.

श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बाल जी महाराज द्वारा किए जा रहे अनेक कार्यों का भी बखान किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता को हरिनाम संकीर्तन से जोड़ने के लिए भी उनका आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में सुसंस्कारों का संचार करने में बाल जी महाराज का नाम सर्वप्रथम आता है. बाल जी महाराज के ही आशीर्वाद से पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ऐसे में बाल जी महाराज का जो भी आदेश होगा वह उसे पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना में 4 करोड़ से तैयार हुई वीआरडीएल लैब, अब बाहरी संस्थानों में नहीं भेजे जाएंगे कोविड-19 की जांच को सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details