ऊना:पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़े. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में हुई घटना से प्रदेश भर में करीब 74,000 बेरोजगार युवा प्रभावित हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर भी ऐतराज जताते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की बात कही. उन्होंने प्रदेश सरकार को लीकेज गैंग का टाइटल देते हुए हर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप लगाया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग ले रहे करीब 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है, सरकार को उसे सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पेपर लीक मामले में ना सिर्फ पेपर की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं, बल्कि पुलिस और सरकार के लोगों की भी इसमें मिलीभगत है.