ऊना: प्रदेश सरकार के बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार को कोरोना संकट में लोगों को बिजली के दामों से राहत देनी चाहिए थी, लेकिन उल्टा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बिजली पैदा करने वाला राज्य है और अब इसी प्रदेश में लोगों को बिजली महंगी मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार 100 करोड़ रुपये कमाने के चक्र में प्रदेश की जनता पर बोझ डाल रही है, इसलिए जो निर्णय लिया गया है वो जनता के हित में नहीं है.